वैसे बच्चे कहने को तो छोटे होते है लेकिन उनके कारनामे कई बड़े और हैरान करने वाले होते है। ऐसे ही आज हम यह पर एक 10 साल की बच्ची के बारे में बात करने जा रहे है जिसके कारनामे जानकर कई लोग हो गए हैरान।
10 साल की इंद्रा लुन्द्क्विस्त ने वेट लिफ्टिंग में 65 किलोग्राम का भार उठाकर विश्व की सबसे मजबूत बच्ची होने का रिकॉर्ड बनाया। इंद्रा लुन्द्क्विस्त का इंस्टाग्राम अकाउंट रिकार्ड वजन उठाने वाली तस्वीरों से भरा है ।
इंद्रा लुन्द्क्विस्त के करीब 4600 फॉलोवर्स है। इंदिरा अपने बनाये गए रिकॉर्ड का श्रेय इजाबेल को देती है वो उनको अपना आदर्श मानती है।
इजाबेल का वजन 72 किलोग्राम का है और उन्होंने 212 किलोग्राम तक की वेटलिफ्टिंग का रिकॉर्ड बनाया है।
इंद्रा लुन्द्क्विस्त विश्व की सबसे पावरफुल लड़की बनाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने सूमो तकनीक अपनायी। और वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग उनके पिता डेनियल लुन्द्क्विस्त देते है। इंद्रा लुन्द्क्विस्त 7 साल की थी तब से वेटलिफ्टिंग के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया था।
डेनियल बताते है की इंद्रा लुन्द्क्विस्त हमेशा अधिक वजन उठाने में हमेशा उत्सुक रहती है। इसलिए उन्हें भरी प्रशिक्षण दिया। और ज्यादा से ज्यादा वजन उठाने की क्षमता का विकास किया।
Original Source: http://hindi.socialsach.com/indra-lundqvist-10-year-swedish-powerlifter-girl/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment