पाकिस्तान को हरा अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचा भारत, जाने दिग्गजों ने इस जीत पर क्या कहा

भारत की जूनियर क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैण्ड में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है जहाँ उसका मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा | मंगलवार को खेले गए इस अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच को भारत ने 203 रन से जीत लिया। मैच में पाकिस्तान की टीम 30 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 69 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की और से कोई भी बल्लेबाज 18 से ऊपर स्कोर नहीं बना पाया | भारत की जीत के बाद इस युवा टीम को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया और कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने ट्वीट करते हुए जूनियर टीम और उनके कोच  राहुल द्रविड़ को बधाइयां दीं।


 





इस मैच में भारत की जूनियर टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया और शुभमन गिल ने 94 बॉल पर बनाए 102* रन जिसकी मदद से भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया ।

– भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 41 और मनजोत कालरा ने 47 रन का योगदान दिया वही पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद मूसा ने 4 और अर्शद इकबाल ने 3 विकेट लिए।

– जवाब में 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी जूनियर क्रिकेट टीम 29.3 ओवर में सिर्फ 69 रन पर ढेर हो गई और कोई भी बल्लेबाज 18 के स्कोर को पार नहीं कर सका |

– भारत की तरफ से राइट आर्म पेसर ईशान पोरेल ने 4 लिए। तो शिवा सिंह और रियान पराग ने 2-2 विकेट लिए।


भारत की जीत के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदूलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शानदार खेल दिखाया। हर डिपार्टमेंट में अपोजिट टीम पर भारी पड़े। जबरदस्त प्रदर्शन। गुड लक फॉर फाइनल।’

– पूर्व विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘ये बहुत क्रूर रहा, इंडियन ब्वॉयज की शानदार जीत। पाकिस्तान से हर फील्ड में बाजी मार ली। फाइनल के लिए बेस्ट विशेज।’


वही टीम इंडिया के हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘U-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हमारे अपने #शुभमन गिल की शानदार इनिंग… तुम पर गर्व है… इसी तरह बढ़ते रहो.. कप जीतकर आना है… फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट#राहुल द्रविड़ सिर्फ एक मैच और दोस्तों….’


Article Source: पाकिस्तान को हरा U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, जीत के बाद ये बोले दिग्गज




Original Source: http://hindi.socialsach.com/look-who-said-what-on-under-19-world-cup-semifinal-win-of-india-over-pakistan/

Visit more @ http://hindi.socialsach.com/

Comments