खिलोनौ से खेलने की उम्र में खिलौनों का रिव्यु कर यूट्यूब से सालाना 70 करोड़ रुपये कमा रहा 6 साल का बच्चा
6 साल की ऊपर खिलौनों से खेलने की होती है लेकिन कोई अगर आपसे कहे की इस उम्र में कोई एक साल में लगभग 70 करोड़ रुपये की आमदनी कर रहा है तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे |
लेकिन आज आपको हम बताने जा रहे है एक 6 साल के बच्चे रेयान के बारे में जो की यूट्यूब के एक लोकप्रिय चैनल Ryan ToysReview का मालिक है और आपको ये जानकर दांतों तले अपनी उंगली दबा लेंगे की इस बच्चे के यूट्यूब चैनल की सालाना कमाई 11 मिलियन डॉलर यानि की 70 करोड़ रूपए है |
रेयान अमेरिका का रहने वाला है और यूट्यूब का सबसे कम उम्र का स्टार है जो की RyanToysReview नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाता है जिसे उसके परिवार वाले मैनेज करते है | इस यूट्यूब चैनल पर रेयान बाजार में बिकने वाले कई तरह के खिलौनों की समीक्षा करता दिखाई देता है | चैनल की शुरुआत में रेयान केवल खिलौनों से खेलता हुआ ही दिखाई देता था पर जैसे जैसे चैनल के वीडियोज को व्यूज मिलते गए रेयान ने खिलौनों का रिव्यु देना शुरू कर दिया |
इस सफ़र की शुरुआत भी काफी दिलचस्प थी क्योकि रेयान को खिलौनों से काफी लगाव था जैसा की हर बच्चे को होता है और इसलिए वो ज्यादातर खिलौनों के चैनल देखा करता था और उसकी ख्वाइश थी की उसका भी एक यूट्यूब चैनल और लोग उसे इतना देखे की वो फेमस हो जाये इसलिए रेयान के माता पिता ने उसके नाम से यूट्यूब चैनल खोलने का निश्चय किया |
रेयान की यूट्यूब चैनल की पोपुलरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इसके 600 से ज्यादा व्यूज है और 10 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर्स है |
जैसा की हमने पहले बताया की reyantoysreview नाम का ये चैनल उसके पेरेंट्स चलाते है और तो और रेयान की मम्मी ने चैनल के लिए अपनी टीचिंग जॉब तक छोड़ दी थी ताकि वो चैनल को पूरा समय दे सके |
रेयान अभी इतना छोटा है की उसे अंदाजा भी नहीं है की वो यूट्यूब पर कितना फेमस है और फोर्ब्स की 2017 में सर्वाधिक कमाई वाले यूट्यूब सेलेब्रिटी की जो लिस्ट जारी की थी उसके अनुसार reyantoysreview ने 11 मिलियन डॉलर की pretax income दिखाई है |
पिछले साल the verge ने इस चैनल और रेयान के पेरेंट्स का प्रोफाइल अनालाइज किया था और उसके अनुसार मार्च 2015 में इस चैनल पर पहला विडियो रिलीज़ हुआ था और July 2015 में रेयान का एक वीडियो रेयान “GIANT EGG SURPRISE”, जिसके बॉक्स में Pixar’s “Cars” series के 100 से अधिक खिलौने हैं” काफी वायरल हो गया था और वर्तमान में इस वीडियो के टोटल व्यूज़ 800 मिलियन के होने वाले हैं.
Original Source: http://hindi.socialsach.com/6yr-old-kid-making-11-million-dollar-while-reviewing-toys-on-youtube/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment