अगर आप को आपकी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मो की लिस्ट बनाने को कहा जाये तो उसमे एक नाम आपको जब वी मेट का जरुर याद आएगा | 2007 में आयी ये फिल्म दर्शको के दिलो में जगह बनाने के कामयाब रहीं थी और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी | करीना और शहीद उस वक्त एक दुसरे के काफी कर्रीब थे और ऐसा भी माना जाता है कि करीना और शाहिद ने इस फिल्म में अब तक की अपनी शायद सबसे बेस्ट परफॉरमेंस दी है और इन दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री को लोगो ने खूब सराहा पर इस फिल्म के सुपर हिट होने के बाद से दोनों स्टार्स शाहिद और करीना में ब्रेकअप हो गया था जिसके कारण दोनों ने लम्बे समय तक एक दुसरे के साथ काम नही किया | लेकिन फिल्म के सभी फेंस को इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इन्तेजार था और इससे भी बड़ा इन्तजार था की क्या अब ये दोनों फिर से साथ में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेंगे और लोगो को फिर से अपना दीवाना बनायेंगे |
अब बॉलीवुड लाइफ के सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है की अब “जब वी मेट” के मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल प्लान कर रहे है और अगर सूत्रों की माने तो इसके लिए उनकी पहली पसंद इसके ओरिजिनल फिल्म के स्टार्स शाहिद कपूर और करीना कपूर है |
आपको बतादे की शाहिद कपूर और करीना कपूर अपनी अपनी ज़िन्दगी में काफी आगे बढ़ चुके है करीना सैफ अली खान से शादी करके खुश है और शाहिद ने भी मीरा राजपूत को अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया और शाहिद और करीना के बीच टर्म्स “ब्रेकअप” के बाद भी काफी अच्छे है और शायद इसलिए फेंस ने ये उम्मीद लगा रखी थी की ये दोनों एक बार फिर से साथ नजर आ सकते है | कुछ वक्त पहले “जब वी मेट” के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी कहा था की वो शाहिद के साथ काम करना चाहते है और उम्मीद करते है की ऐसा जल्द हो |
इसी तरह के एक सवाल पर करीना ने भी एक बार जवाब दिया था, ‘अभी तक यह बात मुझ तक नहीं आई है।’ गौर करे की करीना ने यहाँ साफ तौर पर शाहिद कपूर के साथ काम करने से इनकार नहीं किया था। वहीं हाल ही में जब शाहिद कपूर ने भी इम्तियाज अली के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या करीना भी इस फिल्म में आपके साथ होगी तो इस पर शाहिद ने जवाब दिया था कि ये सवाल आपको करीना से पूछना होगा।
खैर, शाहिद का इशारा यहाँ कुछ भी रहा हो हम तो यही उम्मीद करते हैं ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनेगा और ये दोनों स्टार्स दर्शको को एक साथ फिर दिखेंगे और दर्शको को “जब वी मेट” फिल्म का सीक्वल भी पसंद आयेगा |
Original Source: http://hindi.socialsach.com/these-stars-can-come-together-in-the-sequel-of-superhit-jab-we-met/
Visit more @ http://socialsach.com/
Comments
Post a Comment