एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ खेली जा रही फ्रीडम टेस्ट सीरीज 2018 के दूसरे टेस्ट में रिधिमान साहा के पहले टेस्ट में फैल हो जाने पर वेटरन विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को मौका दिया और पार्थिव पटेल ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोई खास कमाल नही कर सके वही दूसरी और भारत मे आईपीएल सीजन शुरू होने जा रहा हूं जिससे पहले ख़िलाडियों को अपने टी-20 क्रिकेट केके जोहर दिखाने के लिए सैयद मुश्ताक़ अली टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसी टूर्नामेंट में खेलते हुए भारत के नौजवान विकेट कीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने अपनी आतिशी पारी से TWO क्रिकेट में बड़ा धमाका कर दिया।
खिलाड़ी गेंद बनाम साल
क्रिस गेल 30 पुणे 2013
ऋषभ पन्त 32 हिमाचल प्रदेश 2017
एंड्रू सायमंड्स 34 मिडलसेक्स 2004
एलपी डर वेस्टउजेंन 35 केन्या 2011
डेविड मिलर 35 बांग्लादेश 2016
रोहित शर्मा 35 श्रीलंका 2017
ऋषभ पंत ने अपनी पारी से जहां भारतीय टीम के दरवाजो पर एक बार फिर से दस्तक दी है एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के दौरे पर जहा टीम को ऐसे विकेट कीपर बैट्समैन की तलाश है जो विदेशी सरजमीं पर तेजी से रन बना सके और टीम को संकट से उबार सके । ऐसे में क्या आपको लगता है कि अगर इस टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह अगर ऋषभ पंत टीम में होते तो पहले टेस्ट में परिणाम कुछ और होता या दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जो हालात है वो कुछ बेहतर होती।
आपकी राय क्या है हमें अपने विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य डाले ।
Original Source: http://hindi.socialsach.com/rishabh-pant-broke-record-of-hitman-rohit-sharma-in-t20/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/

Comments
Post a Comment