मायानगरी मुंबई की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक का सफ़र तय करने वाली और अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा को ब्रिटेन में एशिया की सबसे सेक्सी महिला के ख़िताब से नवाजा गया है |
लन्दन के साप्ताहिक न्यूज़पेपर ईस्टर्न आई के द्वारा कराये गए एक सर्वे “50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन” के चुनाव के नतीजो मे क्वांटिको अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शीर्ष स्थान अपने नाम किया है |
यह सर्वे ऑनलाइन वोटिंग पर आधारित था और प्रियंका चोपड़ा ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की वो इसका क्रेडिट अपने आप को नहीं दे सकती और इसका क्रेडिट उनके जेनेटिक्स और उन्हें खूबसूरत मानने वाले वोटर्स की नजर को जाता है |
दीपिका पादुकोण 2016 में यह ख़िताब अपने नाम कर चुकी है इस सर्वे में भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा जो की पोपुलर टीवी सीरियल जमाई राजा में “रौशनी” का किरदार निभा चुकी है ने दीपिका पादुकोण को पछाड़कर “50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन” की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया |
निया शर्मा ने इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की वह इस लिस्ट में दूसरा स्थान पाकर खुश है और अब वह प्रियंका चोपड़ा जैसी ऊंचाई तक जाने का साहस कर सकती है | निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस पर प्रसारित हुए डेली सोप “एक हजारों में मेरी बहना है“ से की थी और जमाई राजा के बाद “खतरों के खिलाडी सीजन 8” और वेब सीरीज “ट्विस्टेड” में नज़र आ चुकी है |
इस लिस्ट में पिछले साल नंबर 1 पर रही दीपिका पादुकोण को तीसरा स्थान मिला है और अलिया भट्ट चौथे स्थान पर है | कटरीना कैफ को सांतवा और श्रद्धा कपूर को आंठ्वा स्थान मिला |
दोस्तों उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है |
Original Source: http://hindi.socialsach.com/priyanka-outranked-deepika-from-50-sexiest-asian-women/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment