कभी ना कभी किसी शादी या फंक्शन में तस्वीर खींचते-खिंचाते वक़्त ‘Say Cheese’ का इस्तेमाल आपने भी ज़रूर किया होगा. जब भी कोई शख़्स इन दो लफ़्जों का इस्तेमाल करता है, तो सभी लोगों के चेहरों पर यकीनन एक स्माइल दौड़ जाती है | लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फोटो खिंचवाते वक्त हम say cheese क्यों बोलते है ?
तो आइये जानते है किसी फंक्शन में ग्रुप में फोटो खिंचवाते वक्त “Say Cheese” कहने के पीछे मौजूद एक दिलचस्प कहानी के बारे में जिसके मुताबिक “say cheese” बोलते समय “Ch” का साउंड आपके दांतो को कुछ इस तरह पोजीशन में ला देता है कि जब “ee” बोला जाता है, तो चेहरे एक स्माइल उभर कर आ जाती है जो की आपकी खिंच रही फोटो को और शानदार बनाने में मददगार साबित होती है |
“say cheese” phrase सबसे पहले 1940 में जोसेफ डेविस के द्वारा इस्तेमाल किया गया था | जोसेफ डेविस के मुताबिक ये मुस्कुराने का बेस्ट फार्मूला है और जब आपकी तस्वीर खेंची जा रही हो तो ये आपको एक खुशनुमा अहसास से भर देता है भले ही आप उस पल कुछ भी सोच रहे हो |
ये बात जोसेफ डेविस ने मिशन टू मास्को के दौरान अपनी ही तस्वीर खिंचवाते हुए कहा ये बहुत आसन है आपको बस cheese कहना होता है और आपके चेहरे पर आटोमेटिक स्माइल आ जाती है | मैंने ये बात एक राजनेता से सीखी है पर में आपको उनका नाम नहीं बताऊंगा | माना जाता है की वो राजनेता अमेरिका के राष्ट्रपति फ़्रैंकलीन रूसवेल्ट थे और अमेरिका में 1933 से 1945 तक के दौर में राष्ट्रपति पद पर काबिज़ थे | उस वक्त डेविस, राष्ट्रपति रूसवेल्ट के पूर्व एबैंसेडर भी थे |
Original Source: http://hindi.socialsach.com/logic-behid-say-cheese-after-every-photo/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment