गुजरे ज़माने के सुपरस्टार दिलीप कुमार की हालत इस समय काफी नाजुक चल रही है | 95 साल के दिलीप कुमार जो की बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से विख्यात है काफी समय से अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में थे अब बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने दिलीप कुमार के घर जाकर उनकी खैरियत जानी और कुछ वक्त उनके साथ बिताया | साथ ही साथ शाहरुख़ खान ने दिलीप कुमार के साथ क्लिक की गयी दोनों की मुलाकात की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो की काफी वायरल हो रही है |
इस फोटो में दिलीप कुमार को उनकी बीमारी के वजह से पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है | दोनों की इस मुलाकात की जानकारी दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करके दी गयी |
@iamsrk came to visit Saab at home today. के कैप्शन लिखी हुई इस फोटो में शाहरुख खान दिलीप कुमार का हाथ पकडे नजर आ रहे है |
.@iamsrk came to visit Saab at home today. -FF pic.twitter.com/GLrnqu1Ln2
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) February 12, 2018
आपको बता दे की दिलीप कुमार और शाहरुख़ खान के बीच एक खास रिश्ता है दिलीप कुमार शाहरुख को अपना मुह्बोला बेटा मानते है और शाहरुख खान भी दिलीप कुमार को पितातुल्य इज्जत देते है और समय समय पर उनसे मिलने जाते रहते है |
इन दिनों शाहरुख खान फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी है जिसमे वो एक बोने का किरदार निभा रहे है | इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा है |
Original Source: http://hindi.socialsach.com/this-is-how-tragedy-kind-dilip-kumar-looks-now-shahruk-visit-to-know-his-health/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment