आसाराम को उम्रकैद
आसाराम को एससी/एसटी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और इसके अलावा भी आसाराम के सहयोगी शरद और शिल्पी को भी 20 साल की सजा सुनाई गई है| आइए और हम आपको आसाराम के फैसले से जुड़ी 10 बड़ी बाते बताते हैं-
1. 15 अगस्त 2013 में अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से रेप किया था. इसके बाद पिछले 4 साल 8 महीने से वह जेल में बंद है|
2. आसाराम को सजा का ऐलान होने से पहले 6 ग्लास पानी पिया था| जज का फैसला सुनने के बाद आसाराम कोर्ट में सिर पकड़कर रो रहा था|
3. आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है 16 साल की नाबालिग से रेप करने पर | जज ने सेक्शन 376 (2f) के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई है|
4. आसाराम के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है जो की जेल के बाहर हुड़दंग मचा रहे थे|
5.कोर्ट में आसाराम को दोषी करार देने से पहले आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी| इसे देखते हुए जेल में आसाराम के लिए एक एंबुलेंस बुलवाई गई थी|
6. आसाराम को सजा का ऐलान होने से पहले वह जेल में ही ‘हरि ओम‘ का जाप किया|
7. जोधपुर सेंट्रल जेल को जाने वाली दोनों सड़कों को सुरक्षा की से सील कर दी थी| जेल के आसपास मीडियाकर्मियों को छोड़कर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी थी| ड्रोन और कैमरों के जरिए जेल के बाहर नजर रखी जा रही है|
8. इस फेसले को मध्य नजर् रखते हुए यूपी के शाहजहांपुर में पीड़ित लड़की के घर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, यहां पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है|
9. आसाराम के देश-विदेश में 400 से अधिक आश्रम हैं | आसाराम की कुल संपत्ति 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है | और यह भी दावा किया जाता है कि आसाराम के 4 करोड़ से अधिक समर्थक भी हैं |
10. आसाराम को सजा मिलने से पहले बुधवार सुबह देश भर में आसाराम के आश्रमों में उसके भक्त उसकी सलामती के लिए पूजा-पाठ और प्रार्थना कर रहे थे |
Original Source: http://hindi.socialsach.com/aasaram-found-accused-in-minor-girl-rape-case/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment