हमारे भारत देश में हर माँ बाप का सबसे बड़ा सपना होता है कि उनके बच्चों की शादी किसी अच्छे लड़के या लड़की से हो जाए| लेकिन किसी भी माँ -बाप के लिए अपने बच्चों को शादी के लिए मनाना किसी मिशन से कम नहीं होता| आज के इस करियर प्रधान युग में जब युवा शादी के लिए मना करते रहते हैं| तो पेरेंट्स के पास उनको मनाने के लिए कई ऐसे न्यू-न्यू डॉयलॉग्स होते है, जो के लिए हाँ करने को मजबूर कर देते हैं| अपने इन डॉयलॉग्स के जरीए पेरेंट्स आपको यह जताते है कि आपको शादी कर ही लेनी चाहिए| आयिए जानते हैं पेरेंट्स के कुछ ऐसे कॉमन डॉयलॉग्स, जो कि लगभग हर भारतीय माँ बाप अपने बच्चों से बोलते ही हैं –
1 अब तो करियर भी सेट हो गया है अब तो शादी में क्या प्रॉब्लम !
2.अब नहीं करोगी तो कब करोगी ?
3 .रिटायर होने से पहले तुम्हारी शादी करनी है !
4. तुम्हारे साथ की लड़कियों के तो बच्चे भी हो गए !
5.ऐसे लड़के आजकल मुश्किल से मिलते है
6. सभी हमसे पूछते है की तुम शादी कब करोगी ?
7. इस रिश्ते को हाथ से नहीं जानते देना चाहिए
8. लोग क्या कहेंगे ?
9.कम से कम अपने पिताजी की इज्जत का ख्याल तो कर
10.पडोसी जाने कैसी कैसी बाते करते है बेटा
Original Source: http://hindi.socialsach.com/some-common-emotional-dialogues-by-parents-to-convince-for-marriage/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment