ग्राहक भगवान होता है|
ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी और यही वजह है कि बड़े से बड़ा व्यापारी हो या छोटे से छोटा दुकानदार, हर कोई अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफ़र्स निकालता रहता है. ये तस्वीर भी एक ऐसी ही कामयाब कोशिश की जीती-जागती मिसाल है|
JIO पानीपूरी ऑफर- 80 रुपये में एक घंटे के लिए UNLIMITED, एक दिन के लिए UNLIMITED 200 रुपये में पानीपूरी और पूरे महीने के लिए UNLIMITED 2000 रुपये में पानीपूरी| यानि जितनी चाहे पानी पूरी खाइये| मतलब ग्राहकों को सही में भगवान मान लिया इस 2000 रुपये में ख़ुश करने की पूरी गारंटी है| बस अब आप में हिम्मत होनी चाहिए कि आप एक के बाद एक पानी पूरी खा सके| जब तक है जान, जब तक है जान, जब तक है जान, जब तक है जान…
कुछ समय पहले ही आया है ऑफर, JIO के बेहद सस्ते इंटरनेट ऑफ़र्स ने तो सबको ख़ुश कर दिया था| अब JIO के नाम पर ही सही, पानीपूरी का ये ऑफ़र सबको ख़ुशी दे रहा है |
ये तस्वीर कहां की है इसकी तो कोई स्पष्ट हमें जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफ़ी वायरल हो रही है | अगर आपको पता चल जाए ये जनाब कहां पानीपूरी बेच रहे हैं, तो हमें भी ज़रूर बताइयेगा| वीकेंड पर पानीपूरी पार्टी तो बनती है|
Original Source: http://hindi.socialsach.com/panipuri-stall-offers-unlimited-panipuri/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment