पानीपूरी वाले ने Jio की तरह ऐसा ऑफ़र निकाला कि 4g नहीं, 5g स्पीड से बिकने लगी उसकी पानीपूरी

ग्राहक भगवान होता है|


ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी और यही वजह है कि बड़े से बड़ा व्यापारी हो या छोटे से छोटा दुकानदार, हर कोई अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफ़र्स निकालता रहता है. ये तस्वीर भी एक ऐसी ही कामयाब कोशिश की जीती-जागती मिसाल है|


JIO पानीपूरी ऑफर- 80 रुपये में एक घंटे के लिए UNLIMITED, एक दिन के लिए UNLIMITED 200 रुपये में पानीपूरी और पूरे महीने के लिए UNLIMITED 2000 रुपये में पानीपूरी| यानि जितनी चाहे पानी पूरी खाइये| मतलब ग्राहकों को सही में भगवान मान लिया इस 2000 रुपये में ख़ुश करने की पूरी गारंटी है| बस अब आप में हिम्मत होनी चाहिए कि आप एक के बाद एक पानी पूरी खा सके| जब तक है जान, जब तक है जान, जब तक है जान, जब तक है जान…


पानीपूरी वाले ने Jio की तरह ऐसा ऑफ़र निकाला कि 4g नहीं, 5g स्पीड से बिकने लगी उसकी पानीपूरी


कुछ समय पहले ही आया है ऑफर, JIO के बेहद सस्ते इंटरनेट ऑफ़र्स ने तो सबको ख़ुश कर दिया था| अब JIO के नाम पर ही सही, पानीपूरी का ये ऑफ़र सबको ख़ुशी दे रहा है |


ये तस्वीर कहां की है इसकी तो कोई स्पष्ट हमें जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफ़ी वायरल हो रही है | अगर आपको पता चल जाए ये जनाब कहां पानीपूरी बेच रहे हैं, तो हमें भी ज़रूर बताइयेगा| वीकेंड पर पानीपूरी पार्टी तो बनती है|


Related Post








Original Source: http://hindi.socialsach.com/panipuri-stall-offers-unlimited-panipuri/

Visit more @ http://hindi.socialsach.com/

Comments