इंडिया में आईपीएल सीजन की तैयारिया शुरू हो चुकी है और अब आईपीएल शुरू होने में बस गिनती के ही दिन बचे है |ऐसे में सभी जब धुरंधर अपनी अपनी तैयारियों में व्यस्त है तब टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट विकेट कीपर बैट्समैन ऋद्धिमान साहा ने अपनी आईपीएल तैयारियों का जलवा दिखाया है और ऐसा दिखाया है की हर कोई अचम्भे में है |
आपको बता दे की ऋद्धिमान साहा ने क्रिस गेल का T20 इतिहास का सबसे तेज़ शतक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है और मात्र 20 गेंदों में T20 इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी अपने नाम कर ली है |
साहा ने पश्चिम बंगाल के काली घाट पर खेली जा रही जेसी मुखर्जी ट्रॉफी के एक मैच में अपनी टीम मोहन बागान की ओर से खेलते हुए बीएनआर रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ शतक जड़ दिया | इससे पहले T20 इतिहास का सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम था जो की उन्होंने 30 गेंद खेलकर बनाया था | वैसे देखा जाए तो ऋद्धिमान साहा का ये रिकॉर्ड अब आसानी से टूटने वाला भी नहीं है क्योकि एक शतक को पूरा करने के लिए कम से कम 17 छक्को की जरुरत होती है और ऋद्धिमान साहा ने केवल इससे 3 गेंद ही ज्यादा खेली है | वैसे भी आते ही हर गेंद पर छक्के मारना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती |
ऋद्धिमान साहा ने अपनी तूफानी शतकीय पारी में 14 छक्के और चार चौके की मदद से 102 रन बनाए | विपक्षी टीम बीएनआर रिक्रिएशन क्लब ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाये और जीतने के लिए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋद्धिमान साहा ने अपने साथी बल्लेबाज सुभोमॉय दास के साथ मिलकर मोहन बागान की पारी का बेहतरीन आगज किया |
मोहन बागान टीम ने इस बेहतरीन पारी की मदद से मात्र सात ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ विकेट कीपर बल्लेबाज साहा की स्ट्राइक रेट 510 की थी | साहा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए कुल 104 मैचों में 1557 रन बनाए हैं | इतना ही नहीं ऋद्धिमान साहा विश्व के पहले और एक मात्र खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने आईपीएल के फाइनल में शतक लगाया |
Original Source: http://hindi.socialsach.com/wriddhiman-saha-smashed-the-fastest-100-in-world-t20-history/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment