दांतों के पीलेपन से परेशान तो करे दांतों का पीलापन हटाने के ये रामबाण उपाय

दोस्तों, ये तो हम सभी जानते है की आकर्षक व्यक्तित्व के लिए एक सुन्दर चेहरा होना ही काफी नहीं है | सुन्दर चेहरा होने के साथ साथ आपके दांतों का भी आपके व्यक्तित्व में और सुन्दरता में काफी बड़ा योगदान होता है क्योंकि ये आपकी मुस्कान को तो सुन्दर बनाते ही है साथ ही साथ ये आपसे मिलने वाले व्यक्ति पर भी एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ते है |


आजकल कई युवा गुटखा, खैनी और तम्बाकू जैसे व्यसनों में जकड़े रहते है जिसके कारण उनके दांतों पर लगातार इन चीजों का सेवन करने से पीलापन छा जाता है और दांतों कई बार ब्रश से रगड़ने पर भी सफ़ेद नहीं हो पाते और ना ही उनका पीलापन जा पाता है |remove yellow spots from teeth


दांतों का पीलापन गुटखे या जर्दे का सेवन करने से ही होता है ऐसा भी नहीं है जैसे कई लोग अपने दांतों को रोज साफ नहीं करते और कुछ लोगो में ये समस्या पानी में फ्लोराइड के कारण भी हो जाती है |


दांतों के पीलेपन से मुक्ति पाने के लिए कई लोग अपने ब्रश को अपने दांतों से रोज़ बड़े जोर जोर से रगड़ते है जबकि ऐसा आपको कतइ नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके मसूड़ों पर बेवजह जोर पड़ेगा और उनमे खून या सुजन आने का खतरा रहेगा |remedies for teeth whitening


तो दोस्तों अगर आप अपने दांतों के पीलेपन से परेशान है तो आज हम आपको आज एक ऐसा आसन उपाय बताने जा रहे है जिसे कुछ दिनों तक करने से आपके दांतों का पीलापन पूरी तरह गायब हो जायेगा और आपके दांत मोती की तरह चमक उठेंगे.


बेकिंग सोडा :-


दोस्तों, आप अगर अपने दांतों का पीलापन दूर करना चाहते है तो इसके लिए आपको थोडा बेकिंग सोडा लेना होगा उसमे थोडा पानी मिला कर पेस्ट बना ले और अब इस पेस्ट को अपने अंगुली पर लेकर धीरे धीरे अपने दांतों पर मलें और आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपके दांतों का पीलापन जादुई तरीके से गायब हो जायेगा |


baking-soda to remove teeth whitening


संतरे और केले के छिलके :-


दोस्तों, अगर आप केले और संतरे के छिलके को अन्दर की तरफ से अपने दांतों पर रगड़ेंगे तो आपके दांतों का पीलापन कुछ दिनों में पूरी तरह से चले जायेगा | इसके अलावा आप संतरे के छिल्को को सुखाकर उनमे पीसकर उसमे नीम्बू का रस डालकर पेस्ट बनाये और उसे दांतों पर लगाये |


नमक और कोयला :-


दोस्तों दांतों का पीलापन गायब करने का ये एक रामबाण तरीका है जो कुछ ही दिनों में आपके दांतों से पीलापन गायब कर देगा | इसे करने के लिए आपको लकड़ी के जले हुए कोयलों को नमक के साथ मिलाकर पेस्ट बनाना होगा और दांतों पर लगाना होगा |


दोस्तों, आपको हमारे ये उपाय कैसे लगे ये हमें कमेंट करके बताना ना भूले और ऐसे ही और नुस्खों के लिए हमें फॉलो करना ना भूले |




Original Source: http://hindi.socialsach.com/remedies-for-instant-teeth-whitening/

Visit more @ http://hindi.socialsach.com/

Comments