कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के बीच ट्रोल हो गए | पिछले कुछ दिनों से कभी अपने “पिद्दी” वाले ट्वीट को लेकर या फिर किसी और वजह से राहुल गाँधी ट्विटर पर ट्विटर यूज़र्स के द्वारा जमकर ट्रोल किये गए. इस बार उनके ट्रोल होने की वजह बना गुजरात के पाटन में दिया गया उनका ...
कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के बीच ट्रोल हो गए | पिछले कुछ दिनों से कभी अपने “पिद्दी” वाले ट्वीट को लेकर या फिर किसी और वजह से राहुल गाँधी ट्विटर पर ट्विटर यूज़र्स के द्वारा जमकर ट्रोल किये गए. इस बार उनके ट्रोल होने की वजह बना गुजरात के पाटन में दिया गया उनका एक भाषण |
इस भाषण में राहुल गाँधी कहते दिखाई दे रहे है की “ऐसी मशीन लगाउंगा, इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा।“ “इधर से आलू डालो उधर से सोना निकालो” ट्विटर यूजर्स ने उनके इस विडियो पर खूब चुटकिया ली और ट्विटर पर ये विडियो कई बार री-ट्वीट भी किया गया | ट्विटर यूजर्स ने राहुल गाँधी के इस वायरल हो रहे विडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किये पर इसके विडियो के पीछे छुपी सच्चाई को किसी ने जानने का प्रयास नहीं किया |
दरअसल इस विडियो में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों का ही हवाला दे रहे थे और नरेन्द्र मोदी जी के लोकसभा चुनाव से पहले किये गए वादों में काला धन भारत लेकर आने और 33 हज़ार करोड़ रूपए बाँटने के बारे में बोल रहे थे और उन्होंने नरेन्द्र मोदी द्वारा किये वादों पर बोलते हुए नेनो कार का हवाला देते हुये रैली में आये हुए किसानो से यह बात कही 'ऐसी मशीन लगाऊंगा जिसमें इस साइड से आलू डालो, उस साइड से सोना निकलेगा। ये मेरे शब्द नहीं, श्री नरेंद्र मोदी जी के हैं।''
पर ट्विटर पर राहुल गाँधी को विडियो देखते ही बिना किसी ठोस वजह के ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और इस विडियो को री-ट्वीट करने लगे. आइये देखते है ट्विटर पर इस विडियो के वायरल होने के बाद क्या रहा लोगो का रिएक्शन | इस विडियो को देखने के बाद कुछ यूज़र्स ने बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के हेड अमित मालवीय से पूछ भी लिया की क्या वाकई में राहुल गाँधी ने ऐसा कुछ कहा भी है ?
Exclusive pic of Rahul Gandhi selling raw gold. pic.twitter.com/dsSM2qZB6G
— Chikoo (@TweetErrant) November 14, 2017
Aaloo Factory feat Pikotaro pic.twitter.com/7ranw2IpbD
— Chikoo (@TweetErrant) November 15, 2017
@Atheist_Krishna 😎🙏 #pappu hi famous bnayega bhai tujhe 😂😂😂 pic.twitter.com/wToTPPP9Hs
— Karun Yadav (@kkarunyadav) November 15, 2017
@Atheist_Krishna 😎🙏 #pappu hi famous bnayega bhai tujhe 😂😂😂 pic.twitter.com/wToTPPP9Hs
— Karun Yadav (@kkarunyadav) November 15, 2017
This is the outcome of Rahul Gandhi's Aaloo daalunga - Sona niklega speech. pic.twitter.com/rxJluLxSlk
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) November 14, 2017
People are sending this to me and asking in disbelief if he actually said this.. Of course he did! pic.twitter.com/rgdTf26ARv
— Amit Malviya (@malviyamit) November 15, 2017
RT if you think Rahul Gandhi is India's best stand up comedian😂😂 pic.twitter.com/Xm4PSaw1Z4
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) November 14, 2017
http://socialsach.com/truth-of-viral-video-on-twitter-about-rahul-gandhi/
Comments
Post a Comment