क्या है राहुल गाँधी के वायरल हो रहे विडियो “इधर से आलू डालो उधर से सोना निकालो” की सच्चाई

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के बीच ट्रोल हो गए | पिछले कुछ दिनों से कभी अपने “पिद्दी” वाले ट्वीट को लेकर या फिर किसी और वजह से राहुल गाँधी ट्विटर पर ट्विटर यूज़र्स के द्वारा जमकर ट्रोल किये गए. इस बार उनके ट्रोल होने की वजह बना गुजरात के पाटन में दिया गया उनका ...

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के बीच ट्रोल हो गए | पिछले कुछ दिनों से कभी अपने “पिद्दी” वाले ट्वीट को लेकर या फिर किसी और वजह से राहुल गाँधी ट्विटर पर ट्विटर यूज़र्स के द्वारा जमकर ट्रोल किये गए. इस बार उनके ट्रोल होने की वजह बना गुजरात के पाटन में दिया गया उनका एक भाषण |Rahul Gandhi While Thinking Something

इस भाषण में राहुल गाँधी कहते दिखाई दे रहे है की “ऐसी मशीन लगाउंगा, इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा।“ “इधर से आलू डालो उधर से सोना निकालो” ट्विटर यूजर्स ने उनके इस विडियो पर खूब चुटकिया ली और ट्विटर पर ये विडियो कई बार री-ट्वीट भी किया गया | ट्विटर यूजर्स ने राहुल गाँधी के इस वायरल हो रहे विडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किये पर इसके विडियो के पीछे छुपी सच्चाई को किसी ने जानने का प्रयास नहीं किया |

Rahul Gandhi in Speech

दरअसल इस विडियो में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों का ही हवाला दे रहे थे और नरेन्द्र मोदी जी के लोकसभा चुनाव से पहले किये गए वादों में काला धन भारत लेकर आने और 33 हज़ार करोड़ रूपए बाँटने के बारे में बोल रहे थे और उन्होंने नरेन्द्र मोदी द्वारा किये वादों पर बोलते हुए नेनो कार का हवाला देते हुये रैली में आये हुए किसानो से यह बात कही 'ऐसी मशीन लगाऊंगा जिसमें इस साइड से आलू डालो, उस साइड से सोना निकलेगा। ये मेरे शब्द नहीं, श्री नरेंद्र मोदी जी के हैं।''

पर ट्विटर पर राहुल गाँधी को विडियो देखते ही बिना किसी ठोस वजह के ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और इस विडियो को री-ट्वीट करने लगे. आइये देखते है ट्विटर पर इस विडियो के वायरल होने के बाद क्या रहा लोगो का रिएक्शन | इस विडियो को देखने के बाद कुछ यूज़र्स ने बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के हेड अमित मालवीय से पूछ भी लिया की क्या वाकई में राहुल गाँधी ने ऐसा कुछ कहा भी है ?






















 

http://socialsach.com/truth-of-viral-video-on-twitter-about-rahul-gandhi/

Comments