जब-जब ख़ूबसूरती का ज़िक्र होता होगा यकीनन आपके दिमाग में सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का ही होता होगा क्योकि आज भी बला की सी खूबसूरत दिखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी खूबसूरती से भारत देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया है | आज भी 44 वर्ष की उम्र में कदम रख चुकी ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती में ज़रा सी भी कमी नहीं आई है बल्कि हम तो कहेंगे की दिन पर दिन वो पहले से ज़्यादा ख़ूबसूरत होती जा रही हैं |
पर क्या आप जानते है कोई है जो खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या को ना सिर्फ टक्कर दे रहा है बल्कि उन्ही की तरह अपनी खुबसूरत अदाओ से किसी को भी दीवाना बना सकता है | और तो और कई लोग इन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशकल तक बता चुके है और स्नेह उल्लाल और ज़रीन खान के बाद महलाघा जबेरी दुनिया में तीसरी ऐसी शख़्सियत हैं जिन्हें लोग ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल करार दे रहे है | हम यहाँ किसी मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स की बात नहीं कर रहे हम बात कर रहे है 27 वर्षीय पर्शियन मॉडल Mahlagha Jaberi की, जिनकी फोटोज इन्टरनेट पर आजकल उनकी खूबसूरती के लिए काफी वायरल हो रही है
1. खुद पहचानिए ये ऐश्वर्या या उनकी हमशक्ल महलाघा जबेरी?
2. क्या हुआ! आप भी खा गए न गच्चा?
3. इंस्टाग्राम पर इनके 2.3 मिलियन Followers हैं.
4. कहते है की दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं?
5. ज़िन्दगी को अपने ही अंदाज़ में जीना पसंद करती है महलाघा जबेरी और जिंदादिली की मिसाल है | इनकी खूबसूरती के लोग कायल है और हो सकता है कुछ समय में बॉलीवुड में भी दिख जाये |
Original Source: http://hindi.socialsach.com/meet-mahlagha-jaberi-persion-model-who-look-alike-of-aishwarya-rai-bachchan/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment