सनी लिओनी पहली भारतीय मूल की कैनेडियन पोर्न स्टार थी जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ब्रेक दिया था और उनके लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे | अब सनी लिओनी के नक़्शे कदम पर चलते हुए पोपुलर पोर्न स्टार मिया मलकोवा ने रामगोपाल वर्मा के साथ एक फिल्म साइन कर ली है|
रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनने जा रही इस मूवी का नाम “god sex and truth” है हाल ही में इस फिल्म का एक बहुत ही बोल्ड पोस्टर भी रिलीज़ हो चूका है और जो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है | रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म की शूटिंग भी मिया मल्कोवा के साथ शुरू कर दी है | इस फिल्म के रिलीज़ हुए पहले पोस्टर में मिया न्यूड बेठी हुई है जिसे फिल्मकार ने बहुत ही आर्टिस्टिक तरीके से कवर किया है |
मिया मलकोवा ने इस फिल्म का पहला पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को थैंक्स कहा है और साथ में कैप्शन में लिखा है –
Indian film maker Ram Gopal Varma shot a video with me in Europe titled GOD , SEX and TRUTH I will be the 2nd adult star after @SunnyLeone to be shot by an Indian feature film maker @Rgvzoomin
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज़ होने जा रहा है |
वैसे आपको बताते चले की यह पहला मौका नहीं है जब रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म में इतना बोल्ड कंटेंट दिखाया हो वो इससे पहले भी अपनी एक वेब सीरीज “Guns and Thighs” में फुल फ्रंटल न्यूडिटी दिखा चुके है | रामगोपाल वर्मा की ये वेब सीरीज काफी पोपुलर भी रही थी |
मिया मलकोवा के जवाब में रामगोपाल वर्मा ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा –
‘मिया ‘God, Sex and Truth’ की शूटिंग का एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा था। मैंने कभी सनी लियोनी के साथ काम नहीं किया लेकिन इस फिल्म का शूटिंग एक्सपीरियंस मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा।’ रामगोपाल का ट्वीट,
“Hey Mia it was such an elevating and thought provoking experience to film #GodSexTruth ..I never shot with @SunnyLeone but will never forget the experience of shooting GOD, SEX and Truth”
Original Source: http://hindi.socialsach.com/ramgopal-verma-signed-film-with-porn-star-mia-malkova/
Visit more @ http://hindi.socialsach.com/
Comments
Post a Comment